कांग्रेस पार्टी का साय सरकार के खि‍लाफ हल्‍ला बोल प्रदर्शन, राज्‍यपाल को सौपेंगे ज्ञापन

रायपुर। रायपुर में कांग्रेस पार्टी आज बुधवार काे विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में अंबेडकर चौक से राजभवन तक कांग्रेस ने प्रदर्शन रैली निकाली है। मणिपुर में अशांति, कारोबारी गौतम अडानी पर अमेरिका में एफआईआर, आदिवासी बच्चों को गोली लगने के मामलों को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात कर कांग्रेस नेता ज्ञापन सौपेंगे।

दीपक बैज ने कहा कि हम लोग शुरू से कहते थे बस्तर में शांति लाना है, लेकिन किसी निर्दोष आदिवासियों को मार कर नहीं। बीते दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा था, हमारे आदिवासी बच्चों को गोली लगी, गुपचुप तरीके से प्रशासन ने उसे दबाने का प्रयास किया, ताकि यह दिखाया जा सके कि बस्तर नक्सलवाद खात्मे की ओर है।

यह भी पढ़े - छत्तीसगढ़ विधानसभा का रजत जयंती वर्ष मनेगा, होंगे व‍िभ‍िन्‍न कार्यक्रम 

उन्होंने कहा कि वहां पर लगातार हत्याएं हो रही हैं। एक हफ्ते में पांच लोगों की हत्याएं हुई हैं, इसका जिम्मेदार कौन है ? इस घटना को सरकार ने छुपाने का प्रयास किया और झूठी रिपोर्ट पेश की। गृहमंत्री को तसल्ली देने का काम किया। आज वह सच्चाई सामने आई कि तीन से चार आदिवासियों को गोली लगी है, राज्य सरकार इसके लिए जिम्मेदार है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software