31 मार्च 2026 से पहले करेंगे नक्सलवाद का खात्मा, बोले अमित शाह- नक्सली आत्मसमर्पण करें या कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें

31 मार्च 2026 से पहले करेंगे नक्सलवाद का खात्मा, बोले अमित शाह- नक्सली आत्मसमर्पण करें या कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार 31 मार्च 2026 से पहले राज्य से नक्सलवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। शाह ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जब छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा, तो पूरा देश इस खतरे से मुक्त हो जाएगा। 

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले एक साल में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। शाह ने नक्सलियों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति की भी सराहना की और उनसे हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की। 

यह भी पढ़े - रांची पुलिस ने JSSC CGL परीक्षा रद्द करने वाले छात्रों को दी चेतावनी, धारा 144 नहीं 163 है लगी… ना करें हिंसा

उन्होंने कहा, "राज्य नेतृत्व, मुख्यमंत्री, राज्य के गृह मंत्री ने संकल्प लिया है और भारत सरकार भी आपके संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध है। हम सब मिलकर 31 मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे। हम सब 31 मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद के चंगुल से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा, तो पूरा देश इस समस्या से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद को खत्म करना राज्य पुलिस का संकल्प है। शाह ने कहा कि राष्ट्रपति कलर अवार्ड सिर्फ एक पुरस्कार नहीं है, यह सेवा, समर्पण और बलिदान का प्रतीक है और यह पुलिस को जिन अनगिनत चुनौतियों से निपटना है, उनकी याद दिलाता है। 

गृह मंत्री ने विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगी और अपने कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटेगी। शाह ने कहा, "मुझे विश्वास है कि कल से छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान अपनी वर्दी पर यह प्रतीक चिन्ह लगाकर निकलेंगे तब उनका मनोबल कई गुना बढ़ जाएगा।" 

उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले एक साल में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है...राज्य में पिछले एक साल में 287 नक्सलियों को मार गिराया गया, करीब एक हजार को गिरफ्तार किया गया और 837 ने आत्मसमर्पण किया, जो नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में आई तेजी को दर्शाता है। राज्य में पिछले एक साल में (नक्सलियों के) 14 शीर्ष कैडर को मार गिराया गया।" 

शाह ने कहा कि चार दशकों में पहली बार नक्सली हिंसा में नागरिकों और सुरक्षा बलों की मौत की संख्या 100 से कम हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों में पूरे देश में नक्सलवाद पर अंकुश लगा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों की (उससे पहले के 10 सालों का) तुलनात्मक विश्लेषण दिखाता है कि माओवादी हिंसा में सुरक्षाकर्मियों की मौत में 73 प्रतिशत और नागरिकों की मौत में 70 प्रतिशत की गिरावट आई है।

 शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस देश के विभिन्न सुरक्षा बलों के साथ मिलकर 'नक्सलवाद के ताबूत में आखिरी कील' ठोकने की तैयारी कर चुकी है। केंद्रीय मंत्री ने नक्सलियों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील भी की।

उन्होंने कहा, "मैं नक्सलियों से अपील करना चाहूंगा कि राज्य सरकार ने बहुत अच्छी आत्मसमर्पण नीति बनाई है, इसलिए उन्हें हिंसा छोड़ देनी चाहिए। उन्हें मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए, विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए और छत्तीसगढ़ के विकास में भी योगदान देना चाहिए।" 

शाह ने कहा कि राज्य सरकार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को अच्छा पैकेज दे रही है और उन्हें इसका लाभ उठाना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस संगठित अपराध और मादक पदार्थों के खिलाफ भी मजबूत अभियान चला रही है। उन्होंने कहा, "इस साल एक जनवरी से 30 सितंबर तक मादक पदार्थों के 1,100 मामले दर्ज किए गए, 21,000 किलोग्राम गांजा और करीब 1.95 लाख नशीली गोलियां जब्त की गईं और इस सिलसिले में 1,400 लोगों को गिरफ्तार किया गया।" 

शाह ने कहा कि 1951 में नौसेना को पहला राष्ट्रपति पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था और इस पुरस्कार के वास्ते पात्र होने के लिए न्यूनतम 25 वर्ष की सेवा आवश्यक है। एक नवंबर 2000 को गठित छत्तीसगढ़ को अपने 25 वर्ष पूरे होने से पहले ही यह पुरस्कार मिल गया है। 

उन्होंने कहा, "मैं छत्तीसगढ़ पुलिस के समर्पण, बलिदान और साहस को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रपति को धन्यवाद देना चाहता हूं।" शाह ने कहा कि पिछले पांच सालों से वे नक्सलवाद के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ पुलिस के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, "आपका जज्बा, आपका साहस, आपकी वीरता और आपकी लगन...मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि छत्तीसगढ़ पुलिस बल देश के सभी पुलिस बलों में सबसे बहादुर है।" 

गृह मंत्री ने कहा, "चाहे कानून व्यवस्था को मजबूत करना हो, भारत को नक्सलवाद मुक्त बनाने की लड़ाई को आगे बढ़ाना हो, नशा मुक्त भारत के अभियान को आगे बढ़ाना हो, जन सुरक्षा सुनिश्चित करना हो या नागरिकों के जीवन को आसान बनाना हो, छत्तीसगढ़ पुलिस कभी दूसरे स्थान पर नहीं रही, बल्कि हमेशा सबसे आगे रही है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है।" 

शाह ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने कहा, "सरदार साहब ने ही इस देश का एकीकरण किया। जब हमें आजादी मिली, तो दुनिया भर के लोग सोचते थे कि 356 से ज्यादा रियासतें एक नहीं हो पाएंगी, लेकिन सरदार साहब के अदम्य साहस ने इस देश का एकीकरण किया।" 

शाह ने कहा, "(प्रधानमंत्री) मोदी जी के दृढ़ निश्चय ने सरदार साहब के अधूरे काम को पूरा किया और अनुच्छेद 370 को हटाकर कश्मीर को भारत के साथ जोड़ा।" इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, राज्य विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह तथा पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा मौजूद थे।  

Edited By: Ballia Tak
Tags:

Latest News

युवक से तमंचे की नोक पर 1.80 लाख की लूट, बदमाश फरार युवक से तमंचे की नोक पर 1.80 लाख की लूट, बदमाश फरार
07 जनवरी 2025 तक अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेगी 8 ट्रेनें, इन गाड़ियों का बदला रूट
बलिया: चोरी की दो बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार
संभल को बना दिया मिनी पाकिस्तान, अभी बहुत मंदिर आयेंगे सामने : साध्वी गीता
पीलीभीत: मेड़ के विवाद में फायरिंग से दहला शीतलपुर, दो लोग गोली लगने से घायल 
Prayagraj News : कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले आरोपी को मिली जमानत
Prayagraj News : सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की  तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज
बदायूं: ट्रेन रोकने पहुंचे किसान नेताओं को पुलिस ने रोका तो की नारेबाजी
शाहजहांपुर: त्रुटिपूर्ण विरासत और आदेशों की अवहेलना में लेखपाल निलंबित
शाहजहांपुर: बयान से आक्रोशित करणी सेना ने फूंका संभल विधायक का पुतला
मुंबई में बड़ा हादसा: समुद्र में नाव पलटने से 13 लोगों की मौत, 101 को बचाया गया 
Balrampur News : मृत महिला को जीवित दिखाकर जमीन का बैनामा कराने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार