Ballia Suicide Case: पॉलिटेक्निक की छात्रा ने किया सुसाइड, हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, प्रेमी से चल रही थी अनबन

छात्रा अंशु कानपुर की रहने वाली थी। उसके घरवाले सूचना मिलने के बाद बलिया पहुंच चुके हैं। पुलिस का कहना है कि अपने प्रेमी से विवाद के बाद छात्रा ने पंखे के हुक से लटककर जान दे दी है। आगे की जांच की जा रही है।

  • बलिया के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रा ने फांसी लगा दी जान
  • कॉलेज हॉस्‍टल में छात्रा का शव देखकर अन्‍य छात्राओं ने शोर मचाया
  • 20 साल की अंशु ने प्रेमी से अनबन के बाद खौफनाक कदम उठाया

बलिया: यूपी के बलिया स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के हॉस्‍टल में एक छात्रा ने अपने प्रेमी से अनबन के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद हॉस्‍टल की अन्‍य लड़कियों में हड़कंप मच गया। छात्रा की पहचान आईटी प्रथम वर्ष की छात्रा अंशु (20 वर्ष) के रूप में हुई है। उसने बुधवार रात पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़े - बुलंदशहर: कंगना रनौत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट में नहीं हुईं हाजिर, नोटिस जारी

एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि रात में मेस से खाना खा कर लौटी अन्य छात्राओं ने जब अंशु क़ो खाना खाने के लिये आवाज लगाई तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। छात्राओं ने दरवाजे को धक्का देकर खोला तो अंशु को फांसी पर लटके देखकर उन्होंने शोर मचाया। छात्राओं के शोर को सुनकर कार्यवाहक वार्डन घटना स्थल पर पहुंची तथा इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका कानपुर की रहने वाली थी।

कानपुर से बलिया पहुंच चुके हैं घरवाले

प्रथम दृष्टया यह तथ्य सामने आया है कि अंशु की अपने प्रेमी से अनबन हो गई थी और संभवत: इसी कारण उसने यह कदम उठाया। रात में ही छात्रा के घरवालों को सूचना दे दी गई थी। वे कानपुर से बलिया पहुंच गए हैं। आगे की छानबीन की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software