- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- कोविड के नए वैरिएंट को लेकर यूपी सरकार ने जारी की नई गाइड लाइन, इन लक्षण वाले मारीजों को करानी होगी
कोविड के नए वैरिएंट को लेकर यूपी सरकार ने जारी की नई गाइड लाइन, इन लक्षण वाले मारीजों को करानी होगी जांच
लखनऊ। कोविड के नए वैरिएंट जेएन-1 को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार को सभी सरकारी, निजी अस्पतालों के साथ ही सीएमओ को नई गाइडलाइन जारी कर दी। इसके तहत इंफ्लुएंजा जैसे लक्षणों, खांसी, बुखार व श्वांस संबंधी बीमारियों की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों की कोविड जांच कराई जाएगी। पॉजिटिव पाए जाने पर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नमूना केजीएमयू भेजा जाएगा।
नई गाइडलाइन के तहत खांसी, जुकाम, बुखार व श्वांस संबंधी रोगियों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी। इन मरीजों की जब तक कोविड रिपोर्ट नहीं आती है तब तक आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जाएगा। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सालयों में भर्ती होने वाले इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) यानी इंफ्लुएंजा जैसे लक्षणों वाले मरीजों और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (एसएआई) यानी गंभीर किस्म के श्वसन तंत्र के संक्रमण के मामलों में अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी।